खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड के सेफरागुवार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का बुधवार को एस ई बी ई ओ रामकुमार सिराधना ने औचक निरीक्षण किया विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित चार कर्मचारी नदारद मिले। सिराधना ने बताया कि विद्यालय में कुल 8 कर्मचारी कार्यरत है जिसमें से प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश सहित अन्य तीन कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिले जिनकी सूचना सी बी ई ओ सुल्ताना राम को दी गई जिस पर सी बी इ ओ ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया वही काफी समय से गायब चल रहे अध्यापक राम सिंह का प्रकरण कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest