शनिवार, 7 सितंबर 2019

बाबलिया बाबा का शनिवार को मनाया जन्मोत्सव

खबर - कुलदीप सांखला 
शनिवार तडके निकाली कलश यात्रा
मुकुंदगढ़। कस्बे के आराध्य संत परमहंस पालड़ी नरेश बावलिया बाबा का जन्म उत्सव शनिवार को मनाया गया। इस मौके पर बाबा के दरबार में फूलों का रंग बिरंगी रोशनी से सजावट की गई दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। बाबा का फूलों से सजावट किया गई शुक्रवार रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें सुभाष शर्मा द्वारा बाबा के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए वहीं सीएल सी के चेयरमैन श्रवण सिंह चैधरी, विद्याधर सैनी एवं कस्बे के सुप्रसिद्ध गायकार सुभाष शर्मा, प्राचार्य राजाराम सुरोलिया ने भी बाबा के भजन प्रस्तुत कर भक्तों को भावविभोर कर दिया। शनिवार तड़के प्रभात फेरी व कलश यात्रा निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए बावलिया बाबा मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। पुजारी बिहारीलाल सुरोलिया के सानिध्य में बाबा की महाआरती हुई तथा बाबा के भोग लगाकर भंडारे का आयोजन शुरू हुआ तथा शाम को मेले का आयोजन हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने बाबा की समाधि पर धोक लगाकर मनोकामनाएं मांगी। महेन्द्र दाधीच, मुकेश मारवाल, सुशील मोदी, कपिल मुरारका सहित बडी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद रहे।



Share This