खबर - पवन दाधीच
बसावा में हुई मैराथन दौड़
खिरोड़ -बसावा गांव में रविवार सुबह यूथ क्लब बसावा के सौजन्य से हुई मैराथन दौड़ २०१९ के प्रतियोगियों को मुख्यातिथ पद से संबोधित करते हुए नवलगढ़ के सर्किल इन्स्पेक्टर महावीर सिंह राठौड़ ने बेरोजगार युवाओं का मार्गदर्शन प्रशस्त कर कहा कि पहले घर परिवार फिर देश सेवा और नौकरी मिलने के बाद देश सेवा फिर परिवार। क्योंकि नौकरी मिलते ही परिवार की समस्या का तो समाधान हो गया मगर अपने सेवा काल के दौरान देश के लिए कुछ कर गुजरने की आवश्यकता होगी, मर मिटने की आवश्यकता होगी। अत: युवा देश हित में अपना भविष्य संवारें ताकि शेखावाटी के वीरों की मिशाल आगे भविष्य में भी कायम रह सके। सरपंच मनेष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस मैराथन दौड़ में कुल २०० अभ्यर्थियों ने भाग लिया
जहंा सुनील कुमार सीकर प्रथम, सुरेंद्र जाट चूरू द्वितीय व विनोद गुर्जर निर्वाणों की ढ़ाणी सीकर ने तृतीय खीताब जीतने पर आर्मी रीटायर्ड दीपाराम यादव के निर्देशन में अतिथियों द्वारा ट्रॉफी व क्रमश: ३१००,२१०० व ११०० रूपए का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया वहीं क्रम संख्या ४ से १० तक के विजेताओं को ट्रॉफी व एक सौ रूपए नकद का सानत्वना पुरस्कार प्रदान कर युवाओं का हौसंला अफजाही की।
इससे पूर्व यूथ क्लब के पवन फौजी, रमेश फौजी, नरेश फौजी, दिलीप जांगिड़ व अनिल यादव ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया वहीं उपस्थितजनों का आभार जताया। कार्यक्रम का मंच संचालन पवन दाधीच खिरोड़ ने किया। इस अवसर पर डॉ. पंकज कुमार, रामलाल सैनी, शिक्षक गीगराज शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, भाजपा ग्राम मंडल बसावा के अध्यक्ष बीरबल भाखरिया, पूर्व सरपंच राजेश दूत, प्रहलाद सिंह करणावत, विजयपाल जाखड़, बजरंगलाल जांगिड़, जयसिंह डूडी, कजोड़मल शर्मा, आरसी शर्मा, अजय यादव, दिनेश यादव, राजेश यादव, मेजर सूबेदार सिंह सहति काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khirod
Latest
Nawalgarh
Sports