मुकुंदगढ़ ।डूंडलोद रोड पर स्थित अष्टविनायक धाम मंदिर के प्रांगण में रविवार सुबह गणेश जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की ।और परदेस और देश में अमन चैन की प्रार्थना की ।तथा ग्रीन ग्लोबल फाउंडेशन और मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत किया ।और रक्त दानदाताओं का हौसला बढ़ाया। और जीवन में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की। इस मौके पर मंदिर ट्रस्टी अनिल अग्रवाल ने विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा व पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी का गणेश प्रतिमा व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर 131 यूनिट रक्तदान हुआ। इस मौके पर सत्यनारायण खेतान, हरी , प्रदुमन शर्मा ,उमाशंकर शर्मा ,राजेंद्र , एडवोकेट अश्वनी महर्षि ,बाबूलाल जी आदि कार्यकर्ता एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।
Categories:
Dundlod
Hindu
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh