नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार जी.पी.एस. एवं पोदार एस.के.पी. टायनि टोडलर प्ले स्कूल में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में प्ले गु्रप से लेकर कक्षा पाँचवी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागी रंग-बिरंगे व आकर्षक परिधान पहनकर विद्यालय पहुँचे व प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। नन्हे-मुन्हें बच्चों के परिधान सभी को मनमोहक लगे। इस फैन्सी ड्रेस-प्रतियोगिता में न केवल बच्चों अपितु अभिभावकों व शिक्षकों के लिए भी एक बेहद यादगार दिन था। विद्यार्थी अलग-अलग थीम पर अपनी वेशभूषा में सजकर आये हुए थे। छात्रों ने परिधान व चरित्र पर कुछ वाक्य बोले जिनका उन्होंने चित्रण किया। बच्चों का प्रयास और परिश्रम सराहनीय था। बच्चों की ओर से पर्यावरण संरक्षण एवं ‘‘बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओं’’ पर सुंदर सन्देश दिए।
प्रतियोगिता में सब जूनियर ग्रुप में अनिरूद्ध, लवेश व जयेश व जूनियर ग्रुप में हीरल, वर्णिका व अर्णव अव्वल रहे। पोदार जी.पी.एस. प्राचार्या सोनिया मिश्रा एवं पोदार एस.के.पी. टायनी टोडलर प्राचार्या सुश्री प्रेमलता ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया व कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि विद्यालय स्तर पर इस प्रकार की गतिविधियाँ होती रहनी चाहिए जिससे बच्चों में आत्मविश्वास पैदा हो।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh