नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार काॅलेज के वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों द्वारा डाॅ. रामनाथ ए. पोदार खेल परिसर के रामदेव पोदार स्मृति भावन में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पोदार ट्रस्ट के सचिव प्रो. एम.सी. मालू जी एवं विशिष्ट अतिथि पोदार ट्रस्ट के शैक्षिक निदेशक डाॅ. वी.एस. शुक्ला रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पोदार काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह ने की। पोदार काॅलेज उप-प्राचार्य ने नवागान्तुक विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए शुभकामनाऐं प्रेषित की। सभी अतिथियों ने नवागान्तुक विद्यार्थियों को शुभाशीष दिया और अच्छे अंक अर्जित करके पोदार काॅलेज व अपने अभिभावकों का नाम रोशन करें।
इस मौके पर वाणिज्य विभाग के समस्त स्टाॅफ सदस्य मौजूद रहे। विद्यार्थियों द्वारा शानदार रंगा-रंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन वसीम खान व अनुष्का ने किया। गिरिजा शर्मा को मिस फ्रेशर एवं सुयश वर्मा को मिस्टर फ्रेसर का खिताब दिया गया।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से सीनियर विद्यार्थियों द्वारा अपने जूनियर नवागान्तुक विद्यार्थियों का स्वागत करना बहुत अच्छी परम्परा है। इससे विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना का विकास होता है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh