शनिवार, 21 सितंबर 2019

पोदार काॅलेज का प्रथम दीक्षान्त समारोह 26 सितम्बर को होगा।

नवलगढ़:-दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था सेठ जी बी पोदार काॅलेज अपना पहला दीक्षान्त समारोह दिनांक 26.09.2019 दिन गुरूवार  समय प्रात:  10ः00 बजे पोदार काॅलेज के डाॅ रामनाथ आ. पोदार सभागार  में आयोजित कर रहा है। इस प्रथम दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि माननीय रवि जैन, जिलाधीष, झुन्झुनूं होगें। इस दीक्षान्त समारोह में वर्ष 2017 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की उपाधियाँ प्रदान की जायेगी। 



Share This