रविवार, 13 अक्तूबर 2019

शरद पूर्णिमा पर घोड़ीवारा मदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़ - शरद पूर्णिमा के पावन पर्व के दौरान घोड़ीवारा बालाजी मंदिर  में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शरद पूर्णिमा के अवसर पर धार्मिक आयोजन आयोजित हुए। घोड़ीवारा बालाजी मंदिर के पुजारी   नारायण शर्मा  के सानिध्य में आयोजित हुए धार्मिक कार्यक्रम में 51  किलो की खीर बनाकर श्रद्धालुओं में उसके प्रसाद का वितरण किया गया। घोड़ीवारा  बालाजी मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर  श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी  इस मोके  मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या का आयोजन भी हुआ जिसमे भक्त गण  झूम उठे।भजन गायक सुभाष शर्मा ,पंडित आदित्यनारायण सुरोलिया ,नरेंद्र स्वामी ,कमल ,नविन शर्मा,मनोज शर्मा  रवि शर्मा ,मंदिर सचिव मनोहर  सिंह शेखावत सहित हजारों की संख्या भक्त गण उपस्थित   घोड़ीवारा बालाजी  मंदिर के बारे मान्यता है कि इसके दर से आकर कोई भक्त निराश नहीं लौटा है।इसके दर पर आकर हताश,निराश लोगो को आत्मविश्वास  मिलता है जो आगे चलकर उनकी सफलता का साधक रहता है।

Share This