चूरू। देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र सालासर धाम को स्वच्छ बनाने केलिए आमजन को जागरुक करने और स्वच्छताग्राहियों का हौसला बढाने शनिवार को स्वयं सालासरपहुंचे जिला कलक्टर संदेश नायक ने न केवल झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया, अपितुयात्रियों व दुकानदारों को कपड़े के थैले बांटकर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ भी अभियानछेड़ा। स्वच्छभारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में स्वच्छताग्राहियों द्वारामेला पसिर को स्वच्छ रखने के लिए चलाए जा रहे दो दिवसीय विशेष अभियान में पहुंचे जिलाकलक्टर संदेश नायक ने श्रद्धालुओं एवं दुकानदारों से कहा कि हम सब मिलकर ही स्वच्छताके अभियान को सफल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको समझना होगा कि गंदगी और सिंगलयूज प्लास्टिक किस कदर हमारी जिंदगी में जहर भर रहे हैं
और हमारे पर्यावरण को दूषितकर रहे हैं। इसलिए हर व्यक्ति को स्वच्छता का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि यदिसालासर एकदम स्वच्छ और सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त होता है तो पूरे देश में एक बेहतरसंदेश जाएगा और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी अच्छा महसूस होगा। उन्होंने कहा किसभी लोग पॉलीथिन, प्लास्टिक कैरी बैग और डिस्पोजेबल गिलास आदि का उपयोग नहीं करने केलिए संकल्प लें। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन एवं डिस्पोजेबल आइटम का उपयोग न केवल पर्यावरणके लिए घातक है, अपितु इसमें खाद्य सामग्री डाले जाने पर यह व्यक्ति के स्वास्थ्य केदृष्टिकोण से भी बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि सालासर में समूचे देश से श्रद्धालुआते हैं। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि वे यहां से एक बेहतर अनुभव लेकर जाएं। इसके लिएप्रत्येक स्तर पर सालासर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए सतत प्रयास किए जाने की जरूरतहै। इसदौरान प्रधान गणेश ढाका, एसडीएम रतन कुमार स्वामी, बीडीओ किशोर चौधरी, हनुमान सेवासमिति के पदाधिकारीगण, एसबीएम के जिला समन्वयक श्याम पारीक, रणधीसर सरपंच भवानीसिंह,सालासर सरपंच, ग्रामसेवक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे। ---
Categories:
Bikaner Division
Churu Distt
Churu News
Latest