खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -पुरोहितों की ढ़ाणी के राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में गुरूवार को स्व. बल्लभ भाई पटेल के १४४ वें जन्मदिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर विशेष एसेंबली का भी आयोजन किया गया। संस्था में दोनों की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा निबंध प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुआ। संस्था प्रधान संतोष कुमार कुमावत ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दलिाई। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष पन्नालाल, गोवर्धन शर्मा, नवरंग सिंह राव, गंगाधर कल्याण, गायत्री रैगर, श्रवण जांगिड़, बजरंगलाल, मुकेश जांगिड़, कमलेश शर्मा आदि मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khirod
Latest
Nawalgarh