शनिवार, 12 अक्तूबर 2019

पोदार संस्थाओं ने मनाया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार काॅलेज, पोदार बीएड काॅलेज, पोदार जीपीएस, पोदार हिन्दी माध्यम, पोदार एसकेपी टायनी टोडलर प्ले स्कूल, पोदार आईटीआई में विश्व  मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं प्रवक्ताओं, अध्यापकों को प्रेरणा दायक फिल्क ‘‘ ए ब्यूटीफुल माइण्ड ‘‘ दिखाई गई। चार बार आॅक्सर अवार्ड द्वारा पुरस्कृत यह फिल्म प्रसिद्ध गणितज्ञ जाॅननेस के जीवन पर आधारित फिल्म है जो जाॅननेस के लम्बे समय तक मानसिक रोगग्रस्त रहने एवं उससे लडने, हार  ना मानने और उससे उबरने की प्रेरणा देती है। पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह, पोदार बीएड काॅलेज प्राचार्य डाॅ दुर्गा भोजक, पोदार जीपीएस प्राचार्य  सोनिया मिश्रा, पोदार एसकेपी टायनी टोडलर प्राचार्य सुश्री प्रेमलता, पोदार हिन्दी माध्यम प्राचार्य डाॅ मोहन सिंह, पोदार आईटीआई प्राचार्य  एस एस बक्षी ने पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार के उनके  इस सुझाव के लिए धन्यवाद दिया साथ ही कहा कि ऐसी फिल्में विद्यार्थियों का मनोबल बढाती है। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि ऐसी फिल्मों के माध्यम से विद्यार्थियों व अध्यापकों को अवसाद में रहने से बचाया जा सकता है।




Share This