शनिवार, 19 अक्तूबर 2019

अंचल सम्पति के प्रावधान होंगे समाप्त


खबर - प्रशांत गौड़ 
गरीब स्वर्ण अभ्यर्थियों को दीपावली तोहफा
जयपुर। राज्य सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश के गरीब स्वर्णम अथ्यर्थियों को बड़ी राहत देंगी। अब ईडब्यूएस आरक्षण में केवल वार्षिक आय ही पात्रता का आधार होंगी। सरकार ने इसमें से अचल संपत्ति के प्रावधान को हटाने का अहम निर्णय लिया है। ऐसे में इस दायर में गरीब स्वर्णिम अथ्यर्थियों की संख्या बढ़ सकेंगी और उनको सरकार के जातिगत कोटे के तहत मिलने वाले लाभ मिल सकेंगे। सरकार इस संबंध में जल्द संशोधन करेंगी।
निर्णय स्वागतयोग्य- सीएम
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि जयपुर, जोधपुर कोटा में वार्डों कीसंख्या बढऩे और दो महापौर होने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा। जयपुर में हैरिटेज क्षेत्र का संरक्षण में इससे और मदद मिलेंगी।

Share This