नवलगढ़ -दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार जीपीएस, पोदार बीएड काॅलेज, पोदार हिन्दी माध्यम, पोदार प्राथमिक विद्यालय, पोदार एसकेपी टायनी टोडलर प्ले स्कूल के विद्यार्थियों के बीच रचनात्मक लेखन स्लोगन लेखन, ड्राईग व पेटिंग की प्रतियोगिताएं रखी गई जिसमें बडी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया, पोदार जीपीएस प्राचार्य श्रीमती सोनिया मिश्रा, पोदार हिन्दी माध्यम प्राचार्य डाॅ मोहन सिंह, पोदार बीएड काॅलेज प्राचार्य डाॅ दुर्गा भोजक एवं पोदार एसकेपी टायनी टोडलर प्ले स्कूल प्राचार्य सुश्री प्रेमलता ने इन प्रतियोगिताओं का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इन प्रतियोगिता में अव्वल रहे विद्यार्थियों को वार्षिक उत्सव में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि इस प्रकार की सह शैक्षिक गतिविधिया काॅलेज एवं स्कूल स्तर पर होती रहनी चाहिए। ऐसी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में रचनात्मक एवं अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh