खबर - रवि शर्मा
नेछवा -नए परिसीमन मे नेछवा को पंचायत समिति बनाए जाने के उपलक्ष में थाने के सामने मुख्य बस स्टैंड पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया तथा कस्बे की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर शिक्षा मंत्री व स्थानीय विधायक गोविंद सिंह डोटासरा का आभार व्यक्त किया संपूर्ण कस्बे में खुशी का माहौल देखा गया इस मौके पर इस्लामुद्दीन खोकर इंटक जिलाध्यक्ष, कैलाश शर्मा पंचायत समिति सदस्य, जय दत्त जांगिड़ जिला महासचिव यूथ कांग्रेस, प्रह्लाद चाहर सरपंच ढहर का बास, नंदलाल गोरा पंचायत समिति सदस्य, कपिल शर्मा सरपंच गनेड़ी, बनवारी लाल सरपंच सुतोद, रणजीत बन्ना, रामनिवास लांबा, विष्णु भाटीवाड़ा कच्छावा, संदीप शर्मा, राकेश भवरिया, जुगल जैवली, कमल पत्रकार, एडवोकेट रामचंद्र जाट, नागरमल शर्मा , किशोर रेगर, महावीर सिंह, राजकुमार पारीक, हनुमान सिंह, बजरंग सिंह, सांवरमल जाट, पंकज सैनी, व अन्य सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी गण उपस्थित थे
Categories:
Jaipur Division
Latest
Sikar
Sikar Distt
Sikar News