Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बालाजी जन जागरण समिति का दीपावली स्नेह मिलन एवं स्थापना दिवस संपन्न।

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़ बालाजी जन जागरण समिति का घोड़ी वारा बालाजी मंदिर के प्रांगण में दीपावली स्नेह मिलन एवं स्थापना दिवस समारोह मनाया गया समिति के अध्यक्ष ने बताया कि उनकी संस्था क्षेत्र में समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है इसके अलावा सामाजिक सरोकार में भी समिति अग्रणी है भूमिका निभा निभा रही है। तथा आगामी कार्यक्रमों का मंथन भी किया गया। इस मौके पर डॉ नंदकिशोर कुमावत, मनोज पोरवाल सुरेश शर्मा मुरारी लाल शर्मा शीशराम विद सर वाले, जितेंद्र दूलर्ड, महेश चाहर, बजरंग लाल जांगिड़, महेंद्र दादर वाल, विजेंद्र मुहाल ,धर्मेंद्र कुल्हारी ,हेमंत शर्मा, महावीर डोटासरा, सुभाष डोटासरा ,अजय शर्मा ,रामस्वरूप जांगिड़ ,मुकेश डोटासरा ,बाबूलाल डोटासरा ,दिनेश जांगिड़ ,महिपाल शर्मा, राजू जांगिड़, गोविंद जांगिड़ ,सुरेंद्र सिंह डोटासरा, सहित सदस्यगण उपस्थित थे।