Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुकुंदगढ़ में हुए गोपाष्टमी को कई धार्मिक कार्यक्रम

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़ - गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में मुकुन्दगढ़ वार्ड नं.3 में गौशाला पिंजरापोल गौ समिति की ओर से रविवार को धार्मिक आयोजन हुआ  जिसमें श्री राम हनुमान मित्र मण्डली गायक आशीष कुमार एवम समस्त मण्डली की संगीतमय सुन्दरकाण्ड एवं भजनों की प्रस्तुति दी।  सोमवार को सुबह गौपूजन किया गया।  गोशाला से कलशयात्रा एवं शोभायात्रा निकाली गयी एवम बागडोडिया मंजरी देवी आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल की ओर से गौमाता संदेश यात्रा निकाली गई जो मुख्य बाजार होते हुए गढ़ की ओर से गोशाला परिसर में पहुची वही सायंकाल में प्रतियोगिता एवम मेल का आयोजन हुआ जिसमें नंदलाल चौधरी , मुरारीलाल मुरारका ,अशोक मोदी , घनश्याम सुरोलिया, रामकुमार  मास्टर , प्रेमपाल दुलड , नरेश कनोई , मुकेश सेन , शिवकुमार , पवन पचलंगीया सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।