खबर - कुलदीप सांखला
मुकुन्दगढ़-राजस्थान के लोकप्रिय नवलगढ़ विधायक *डॉ राजकुमार शर्मा* के 14 नवंबर के जन्मदिन के उपलक्ष में नगर पालिका परिसर मुकुंदगढ़ में चेयरमैन सत्यनारायण सैनी की अध्यक्षता में टीम डॉक्टर राजकुमार शर्मा युवा विकास मंच के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली गई जिसमें सभी युवाओं को रक्तदान करने का आह्वान किया गया ओए रिकॉर्ड तोड़ रक्तदान कर जन्मदिन मनाया जायेगा व सभी कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारियां दी गई वह इस अवसर पर हमारे मुकुंदगढ़ व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप मुहाल व उपाध्यक्ष का मनोज पोरवाल का अभिनंदन स्वागत किया गया वह सभी कार्यकर्ताओं को रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की अपील की गई ,,,, मीटिंग में दयाशंकर पोरवाल, राजकुमार चेजारा पार्षद, राजकुमार कटारिया पूर्व पार्षद, अशोक सुरोलिया पूर्व पार्षद ,मेहर चंद विरक पूर्व पार्षद ,महेश कुमार शर्मा, पूर्व पार्षद अरविंद चौबे ,रामनिवास जी मेहरिया कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष, रामनिवास जी जय दिया, जितेंद्र चौधरी पबाना ,सुखराम सिंह कसेरू, अमित जांगिड़ घोड़ी वारा, नदीम भाटी ,सलीम खोकर पूर्व पार्षद, रमेश जी छिपा, बुधराम योगी, गिरधारी लाल जी नायक ,प्रह्लाद चेजारा ,पुरुषोत्तम शर्मा,, रामस्वरूप वैद्य ,विनोद सैनी, इनायत लोहार ,सलीम रंगरेज, गौरव पोरवाल ,गुरुशरण पोरवाल, राजेश योगी घोड़ी वारा, गौरीशंकर घोड़ी वारा ,रमेश मीणा घोड़ी वारा, फरमान चोबदार, वाजिद खोकर, फिरोज भाटी, आदि मौजूद रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh