Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

171 वें निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 305 लाभान्वित व 65 मोतियाबिन्द के ऑपरेशन का चयन

एसोसिएशन ऑफ़ अलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल 
नवलगढ़ -अलायन्स क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा, डा.विमलेश आईकेयर एण्ड मेडिको वेलफेयर सोसायटी,शारदा  क्रोपकेम लिमिटेड  जिला अन्धता निवारण समिति झुन्झुनू के  आर्थिक सौजन्य से निशुल्क नेत्र चिकित्सा 171 वां शिविर 12 दिसम्बर को छावसरिया धर्मशाला  में  आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर  में 305 रोगी लाभान्वित व 65 मोतियाबिन्द के ऑपरेशन  के लिए चयन किया गया । रोगियों को निशुल्क  दवाये व चष्में वितरित किये गये। रोगियों के ऑपरेशन  जांगिड़ अस्पताल में डाॅ. अविनाश   व उनकी टीम द्वारा किये जा रहे है । शिविर  का उदघाटन डाॅ हेमन्त गुप्ता हेमन्त होस्पीटल के द्वारा किया गया। अध्यक्षता अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. दयाषंकर जांगिड ने की। इस अवसर पर प्रान्तपाल कैलाश  चोटिया, मुरलीमनोहर चोबदार पूर्व प्रान्तपाल जनार्दन घोड़ेला,, सह प्रान्तपाल, दिनेश  कुमावत, अध्यक्ष ज्वालाप्रसाद बारी, राजकुमारी बारी, सचिव अब्दुल जब्बार खोखर, ओमी पंडित, कोषाध्यक्ष भूपेष पारीक, आनन्द कुमार शर्मा, डाॅ मनीष शर्मा, डाॅ मीनाक्षी जांगिड, सरोज जांगिड, व जांगिड अस्पताल के कर्मचारी शिविर  में सहयोग कर रहे थे। डाॅ. दयाशंकर  जांगिड ने कि क्लब द्वारा यह 171 वां शिविर है और अब तक करीब 25000 मोतियाबिन्द के आपरेशन  सफलतापूर्वक किये जा चुके है संस्था का उदेदष्य लोगो को मोतियाबिन्द से मुक्ति दिलाना है व वृद्धजनों को आंखो की ज्योति देकर उनका जीवन सुखमय बनाने का है। विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर  शिविर  लगाया जाता है जिसमें झुन्झुनू, सीकर व चूरू तथा राजस्थान के अन्य शहरो से भी रोगी लाभ उठाते है। मुख्य अतिथि डाॅ हेमन्त गुप्ता ने शिविर  को देखकर बहुत प्रभावित हुये और आपने कहा कि शरीर का मुख्य अंग नेत्र ही है उसका इलाज कर नेत्र ज्योति प्रदान करने के लिए एसोसिएशन  आॅफ अलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल   का यह कार्य नेक व अदभुत निरन्तर कार्य है जिसके लिए सभी आयोजकों व सहयोगियों को साधुवाद है।