खबर - अरुण मूंड
विकास में सृजनात्मक और सकारात्मक पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका : जैन
एमजेएफ की ओर से आयोजित हुआ सम्मान समारोह, शहर के नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान
झुंझुनूं.-जिला कलेक्टर रवि जैन ने कहा कि क्षेत्र के विकास में सृजनात्मक और सकारात्मक पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। यही कारण है कि आज भी वे अखबारों में छपी खबरों को ना केवल पढ़ते है। बल्कि समस्या समाधान की दिशा में उसके लिए कदम उठाते है। जैन पंचदेव मंदिर रोड पर मुनि आश्रम स्थित पाटोदिया सभा गृह में ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एंड मास मीडिया फैडरेशन की ओर से तथा जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार तथा माई झुंझुनूं डॉट कॉम के सहयोग से आयोजित पार्षद सम्मान समारोह तथा पद्मभूषण पं. झाबरमल शर्मा पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे। कमरूद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनसीन एजाज नबी तथा चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ महाराज के सानिध्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि एसपी गौरव यादव, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, पूर्व चेयरमैन तैयब अली, नगर परिषद उप सभापति राकेश झाझडिय़ा, जीवेम एजुकेशन गु्रप के चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, गीतांजलि गु्रप के शिवकरण जानूं, एमजेएफ के संरक्षक एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल, परमेश्वर हलवाई, पुरस्कार संयोजक अशोकसिंह बड़ागांव तथा जार के जिलाध्यक्ष इम्तियाज भाटी थे। एमजेएफ के राष्ट्रीय एवं संस्थापक अध्यक्ष डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि इस मौके पर शहर के करीब 50 से अधिक पार्षदों का सम्मान किया गया। वहीं दैनिक भास्कर सीकर में कार्यरत व नवलगढ़ निवासी न्यूज एडिटर अरविंद शर्मा को पहले पं. झाबरमल शर्मा पुरस्कार से नवाजा गया। उन्हें 21 हजार रुपए का चैक तथा सम्मान पत्र दिया गया। यह सम्मान अरविंद शर्मा ने सपरिवार लिया। इस वक्त उनके साथ उनकी पत्नी शिवानी शर्मा तथा बेटी विदिशा भी मंच पर मौजूद थीं। इस मौके पर अरविंद शर्मा के पत्रकारिता जीवन से जुड़ी एक वीडियो क्लिप भी सभी उपस्थितजनों को दिखाई गई। कार्यक्रम में बोलते हुए एसपी गौरव जैन ने कहा कि झुंझुनूं में पत्रकारिता सकारात्मक दिशा में काम करती है। यही कारण है कि प्रशासन को काम करने में सहयोग मिलता है और समय-समय पर अच्छे सुझाव भी मिलते है। उन्होंने इस मौके पर पार्षदों को अपने वादों पर खरा उतरने तथा अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पूर्व सभापति खालिद हुसैन ने कलेक्टर रवि जैन का ध्यान शहर में चल रहे सीवरेज कार्य की ओर आकर्षित किया और इस काम में तेजी लाने और सही ढंग से इसे पूरा करने की मांग की। कार्यक्रम के आरंभ में एमजेएफ के जिला उपाध्यक्ष नागेश स्वामी ने स्वागत भाषण दिया। संचालन हरिश तुलस्यान ने किया। तो वहीं आभार पुरस्कार संयोजक और संगठन के संरक्षक अशोकसिंह बड़ागांव ने जताया।
इनका भी किया गया सम्मान
कार्यक्रम में ना केवल पार्षदों का सम्मान किया गया। बल्कि उपभोक्ता मंच के सदस्य मनोज मील का भी सम्मान किया गया। इसके अलावा वार्ड नंबर 52 की निवर्तमान पार्षद नीतू सैनी और उनके पति कांग्रेस प्रवक्ता मुरारी सैनी का भी विशेष सम्मान किया गया। आपको बता दें कि नीतू सैनी भी अब उपभोक्ता मंच की सदस्य बन गई है। इसलिए उनका यह विशेष सम्मान किया गया। इसी तरह एमजेएफ के जिला उपाध्यक्ष नागेश स्वामी का यूनिसेफ की ओर से आयोजित जिला स्तरीय फैलोशिप में चयन होने पर सम्मान किया गया। साथ ही साथ नगर परिषद के एसआई बाबूलाल चंदेल तथा अली हसन का भी कलेक्टर एसपी के हाथों सम्मान करवाया गया।
जिलेभर के पत्रकारों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के पत्रकारों के अलावा जिलेभर से पत्रकार प्रतिनिधियों ने शिरकत की। जिला मुख्यालय से राजन चौधरी, ओम स्वामी, कृष्ण कौशिक, सुनिल शर्मा बिरमीवाला, मोहम्मद रफीक ठेकेदार, रणवीर झाझडिय़ा, अमित भारद्वाज, मनोहरलाल जांगिड़, अजीत जांगिड़, शशिकांत महमिया, सुजीत शर्मा, अकबर मंसूरी, अमरजीतसिंह, जितेंद्र सिंह शेखावत, मोहन चाहर, विकास राहड़, पवन वर्मा, रणजीत गुर्जर कोहली, इम्तियाज अली नयासर, अनीश अली, नवलगढ़ से घनश्याम मिश्रा, राजकुमार शर्मा, राकेश नायक, सूरजगढ़ से रविंद्र महमिया, बुहाना से अशोक राइका, गुढ़ागौडज़ी से संजय रेप्सवाल, उदयपुरवाटी से विकास योगी, बड़ागांव से गणेश सैनी आदि ने हिस्सा लिया। पत्रकारों ने ना केवल अतिथियों का, बल्कि पार्षदों का भी सम्मान किया।
शहर के मौजिज लोगों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम में शहर के मौजिज लोगों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। जिसमें एडीईओ कमलेश तेतरवाल, सेठ मोतीलाल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. डीएस रूहेला, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कमल अग्रवाल, तहसीन कुरैशी, डॉ. इदरीश, गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष संपत चुड़ैलेवाला, सचिव रोहिताश्व बंसल, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष कैलाश सिंघानिया, सचिव रघुनाथ पोद्दार, प्रदीप पाटोदिया, नेमी अग्रवाल, अशोक केडिया नीटू, लॉयंस क्लब अध्यक्ष किशनलाल जांगिड़, सचिव डॉ. बबिता कुमावत, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जहीर मोहम्मद फारूकी, डॉ. उमर कुरैशी, पूर्व पार्षद विजेंद्र लांबा, डीएन कुमावत, प्रदीप मोदी, भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष नवल खंडेलिया, पूर्व प्रतिपक्ष नेता जुल्फीकार खोखर आदि मौजूद रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu
Jhunjhunu Distt
Jhunjhunu News
Latest