बुधवार, 18 दिसंबर 2019

बी.ए.बी.एड./बी.एससी.बी.एड. की टाॅपर छात्राओं का सम्मान

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुन्दगढ मण्डी स्थित प्रो. एस.करण गल्र्स बी.एड. काॅलेज व माॅडर्न बी.एड. काॅलेज में बुधवार को प्रतिभाषाली छात्राओं का सम्मान किया गया । प्रो.एस. करण गल्र्स बी.एड. काॅलेज में बी.एससी.बीएड. प्रथम वर्ष में कु. कंचन ने 76.67 प्रतिशत  व कु. निकिता ने 75.73 प्रतिशत  अंक तथा बी.ए.बी.एड. में मनीषा कुमारी ने 72.00 प्रतिशत  व जुलेखानम ने 70.33 प्रतिशत  अंक प्राप्त कर क्रमशः  प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार माॅडर्न गल्र्स बी.एड. काॅलेज में बी.एससी.बीएड. प्रथम वर्ष में कु. भावना कुमारी ने 74.40 प्रतिशत  व कु. मनीषा चौधरी ने 73.87 प्रत्तिष्ठ  अंक तथा बी.ए.बी.एड. में अंकिता कुमारी ने 73.22 प्रतिशत  व अनुप्रिया कुमारी ने 71.89 प्रतिशत  अंक प्राप्त कर क्रमषः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया । टाॅपर छात्राओं को प्राचार्य डाॅ. आनन्द सिंह, प्रो. नेहा सोहू, प्रो. मेनका जाखड़ ने माल्यार्पण कर छात्राओं का सम्मान किया । चेयरपर्सन  पूनम ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहने पर समस्त छात्राओं, स्टाफ व अभिभावकों को बधाई दी ।


Share This