सोमवार, 23 दिसंबर 2019

विधायक की मध्यस्थता से निपटा मामला, मंत्रालयिक कार्मिकों व पटवारियों का कार्य बहिष्कार खत्म

एसडीएम व पटवारी को धमकाने का मामला...
नवलगढ़:- एसडीएम व पटवारी को धमकाने के मामले का रविवार को विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की मध्यस्थता में पटाक्षेप हो गया। एसडीएम व पटवारी को धमकाने वाले शीशराम रणवां ने एसडीएम मुरारीलाल शर्मा के घर पहुंचकर माफी मांगते हुए कर्मचारियों के काम पर‌ लौटने का आग्रह किया। इसके बाद मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चंडीप्रसाद कौशिक ने कार्य बहाली की घोषणा की। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के चलते आमजन के जरूरी काम अटके हुए हैं। उन्होंने जनहित को देखते हुए मामले में मध्यस्थता की है और कर्मचारियों से वापस काम पर लौटने की बात कही। तहसीलदार कपिल कुमार भी वार्ता के दौरान मौजूद रहे। शीशराम रणवां ने कहा कि वे भविष्य में कभी किसी कर्मचारी को ठेस नहीं पहुंचाएंगे। इसके साथ ही पटवार संघ के जिला उपाध्यक्ष अजयसिंह गुर्जर, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चंडीप्रसाद कौशिक, कानूनगो संघ उपशाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंघल व सूचना सहायक संघ ब्लॉक अध्यक्ष विक्रमसिंह जाखड़ ने संयुक्त प्रेस नोट जारी करके कार्य बहिष्कार की समाप्ति की घोषणा की। इस मौके पर पटवारी राजेंद्र मेघवाल, जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा, गिरदावर बाबूलाल मेघवाल, दिनेश रणवां, विजयपाल, सुनील मीणा, अजय कटेवा, अशफाक शेख आदि मौजूद थे।



Share This