बुधवार, 11 दिसंबर 2019

मुकुंदगढ़ में गोपीनाथ जी मंदिर के पास सार्वजानिक शौचालय को नगरपालिका ने खोला आम जनता के लिए

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़ - मुकुंदगढ़  के नगरपालिका अध्यक्ष सफाई व्यवस्था को लेकर काफी सजग है।  आज नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ने आम जनता के लिए मुकुंदगढ़ गोपीनाथ जी बस स्टैंड पर बने ,,,सार्वजनिक शौचालय का  उद्घाटन किया।  सत्यनराय सैनी ने कहा की में इस पद पर मुकुंदगढ़ की जनता के आशीर्वाद के कारण हूँ।  मेरे से जितना बन पड़ेगा मै मुकुंदगढ़ की जनता की सेवा करूंगा।  और मेरे पास कोई भी आया मेने उसकी यथा संभव मदद की चाहे वो किसी भी पार्टी का हो / इस मोके पर  ,अधिशाषी अधिकारी नवनीत  कुमावत ,दयाशंकर पोरवाल ,राजकुमार चेजारा पार्षद  ,डी के सुरोलिया ,अशोक सुरोलिया ,राजकुमार मीणा ,रामसरुप वैद्य ,रमेश छिपा ,रामनिवास  महरिया ,अरविंद चोबे ,पवन गुर्जर ,रामू जी स्टूडियो ,ओमजी स्टूडियो वाले,सुरेश सेन आदि गणमान्य लोग मौजूद थे ,,


Share This