बुधवार, 4 दिसंबर 2019

पोदार काॅलेज में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया।

नवलगढ़ - दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार काॅलेज में वनस्पति विज्ञान एवं जन्तु विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता डाॅ. दाऊलाल बोहरा रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान समय में किस प्रकार प्रदूषण केवल वातावरण को बल्कि जीवजन्तुओं के जन जीवन को प्रभावित कर रहा है। आज आवश्यकता आ गई है कि हम इससे होने वाले घातक परिणामों को समझते हुए इसके रोकथाम के प्रति जागरूक हो जाएं। प्रवक्ता श्यामा डिडवानियां वनस्पति विभाग ने ‘‘पॉल्यूशन  कंट्रोल’’ पर पी.पी.टी. प्रजेंन्टेषन द्वारा छात्रों को प्रदूषण के कारणों से अवगत कराया। व्याख्यान में दोनो विभागों के प्रवक्तागणों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोतर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर 1984 में भोपाल गैस त्रास्दी में मारे गये लोागों श्रद्वाजंली दी। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि काॅलेज स्तर पर ऐसी व्याख्यान मालाएं होती रहनी चाहिए। जिससे विद्यार्थियों को प्रदूषण रोकने के लिए जागरूक किया जा सके।






Share This