चूरू जितेश सोनी । नववर्ष पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ की ओर से नगर परिषद चूरू की नवनिर्वाचित सभापति पायल सैनी का माल्यार्पण कर स्वागत एंव अभिनंदन किया गया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी महबूब खान ने कहा की चूरू नगर परिषद चुनाव में सबसे कम आयु की एंव उच्च शिक्षित पायल सैनी के सभापति बनना गर्व का विषय है इनके सफल नेतृत्व में चूरू शहर में विकास के नये आयाम स्थापित होगें। इस अवसर पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी महबूब खान, एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक सद्दाम हुसैन, पार्षद एंव छैन्प् प्रदेश सचिव अजीज खान दिलावरखानी, युवा नेता निसार खान, अनवर मलणस, मनोज बेद्दी, इमरान चैहान, शकील खान, सलिम खान, शेर मोहम्मद, सिकन्दर खान, राजकुमार, इमरान चेजारा, मोहम्मद नब्बी, इत्यादि उपस्थित थे ।
Categories:
Bikaner Division
Churu
Churu Distt
Churu News
Latest
Politics