सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

पोदार काॅलेज के छात्र अनुज कुमार ने नेट, जे.आर.एफ. परीक्षा में परचम फहराया।

नवलगढः सेठ जी. बी. पोदार महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के अन्तर्गत एम.एस.सी. अंतिम वर्ष के छात्र अनुज कुमार ने सी.एस.आई.आर. द्वारा आयोजित नेट परीक्षा दिसम्बर-2019 में उत्तीर्ण होकर स्वर्णिम सफलता प्राप्त की । अनुज कुमार की इस सफलता पर पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक  श्री एम. डी. शानभाग, प्रो. वी.एस. शुक्ला एवं महाविद्यालय के प्राचार्यडाॅ. सत्येन्द्र सिंह ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की।साथ ही विद्यार्थी को उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएॅप्रेषित की। प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा इस प्रकार की सफलताएॅ अर्जित करना न केवल हमारा मान बढाती है अपितु संस्था को, सम्पूर्ण नवलगढ क्षेत्र को गौरवान्वित करती है। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री कांति कुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने अनुज कुमार को इस सफलता पर बधाई दी । 


Share This