खबर - कुलदीप सांखला
“शारदोत्सव -2020” में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
मुकुन्दगढ़। स्थानीय कानोरिया काॅलेज प्रांगण में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह “शारदोत्सव-2020” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. बी.डी. शर्मा ने स्वागत भाषण दिया व महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
“शारदोत्सव-2020” में एकल नृत्य, एकल गायन आदि कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई।संास्कृतिक समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ. जी.एस. चौहान , संयुक्त सचिव, यूजीसी, नई दिल्ली थे तथा विशिष्ठ अतिथि सत्यनारायण सैनी, अध्यक्ष, नगरपालिका मुकुन्दगढ, महेश ढांचोलिया, वरिष्ट समाजसेवी, इशाक अली, निदेषक, सर सैय्यद अहमद शिक्षक संस्थान, बेसवा, महेश कालावत, सीओ स्काउट, झुंझुनू, डाॅ. पवन भांबू, आर्य काॅलेज इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी, जयपुर, डाॅ. एम. डी. गोरा, पूर्व प्राचार्य लोहिया काॅलेज, चुरू, राजेन्द्र प्रसाद भोडकीवाला, समाजसेवी थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अमीठी विश्विधालय जयपुर से डाॅ संदीप कुमार ने की । समारोह में महाविद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कला संकाय में अनिता माहिच, वाणिज्य संकाय में अंजली शर्मा, बी.सी.ए. में आदिल खान , चार वर्षीय पाठ्यक्रम बी.ए. बी.एड. में निलोफर बानो, बी.एस.सी. बी.एड. में जनित खीचड़ को संकाय में क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया । महाविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं 2019-20 में विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हिमांशु शर्मा को मुख्य विजेता एवं अर्जुन सिह राठौड व हिमांषु शर्मा संयुक्त रूप से सत्र 2019-20 सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के सम्मान से सम्मानित किया गया एंव अन्य सह-शैक्षिक गतिविधियों में क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी समारोह में पुरस्कृत किया गया। समारोह में कानोरिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल, कानोरिया बी.एड. काॅलेज, कानोरिया गल्र्स बी.एड. काॅलेज के विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. जी.एस. चौहान ने अपने उद्बोधन में बताया कि षिक्षक कभी साधरण नहीं होता, प्रलय एवं निर्माण उसकी गोद में पलते है तथा शिक्षा को जीवन का महत्वपूर्ण आधार बताया। अध्यक्षता डाॅ. संदीप कुमार ने अपने उद्बोधन में संस्कारित शिक्षा को वर्तमान की आवष्यकता बताया । मुख्य अतिथि डाॅ. जी.एस. चौहान द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत “सडक सुरक्षा ” शपथ दिलवायी गयी। कार्यक्रम में पधारे संस्था सचिव टी. ढाचोलिया, संस्था सह-सचिव विकास बुद्धिया सहित बाहर से पधारें रामकुमार मास्टर, मुरारी लाल सिघानिया़, गोविन्द शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा सहित गणमान्य नागरिक, समस्त स्टाॅफ सदस्य, एन.एस.एस. इकाई के स्वयंसेवक, एन.सी.सी. कैडेट्स, रोवरिंग/रेजरिंग इकाई रोवर्स एवं काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. मीनाक्षी शर्मा ने किया। अतिथियों को प्राचार्य डाॅ. बी.डी. शर्मा, ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था सचिव टी. ढांचोलिया आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Mukundgarh
Nawalgarh