शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

सरपंचों की कोई पार्टी नही होती सबसे मिलकर रहे और गांव का विकास करवाए ...सांसद खीचड़

खबर - श्रवण नेचु  
महाराजा सूरजमल  जंयती समारोह पर हुआ सरपंचों का सम्मान  
नवलगढ-  शौर्य पुरूष एवं हिन्दू धर्म योद्धा भरतपुर रियासत के संस्थापक महाराजा सूरजमल की गुरूवार को 313 वीं जयन्ती समारोह पोद्वार पेवेलियन खेल मैदान मे आयोजित किया । इस मोके पर नवलगढ क्षेत्र के नव निर्वाचित सरपंचों तथा पंचों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद नरेन्द्र कुमार खीचड़ ने कहा कि महाराजा सूरजमल एक अजय यौद्वा थे । अपने शासन  काल मे उन्होने कभी हार नही मानी पहले मुगंलो और फिर अंग्रेंजो से लोहा लिया । भरतपुर मे आज भी वो अजय किला जो लोहागढ के नाम से जाना जाता  है इसको कोई भी भेद नही पाया । दुनिया मे यह किला आज भी अजय है महाराजा सूरजमल जंयती पर उन्होने सम्मानित हुए सरपंचों से कहा कि उनकी कोई पार्टी नही होती सभी तरह के कोटे के विकास गांवों मे करवाए जिससे विकास मे गति आए । झुन्झुनू सांसद ने कहा शीग्र  ही झुन्झुनू हवाई पटटी सर्किल का नाम महाराजा सूरजमल के नाम से किया जायेगा । समारोह की विषिस्ट अतिथि   गोल्ड मैडेलिस्ट मार्सल आर्ट एवं पूर्व राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम सदस्य डाॅ. मीनू पूनियां ने सरपंचों को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार गांव की जनता उन्हे अच्छा जनाधार दिया है वे हमेशा  उनके विश्वास  पर खरा उतरे तथा विकास और न्याय मे उनके साथ रहे । गांव का मिलजुलकर विकास करवाए । पूर्व वाण्ज्यि कर आयुक्त सहीराम चैधरी ने कहा महाराजा सूरजमल जैसे महापुरूस के पदचिन्हों पर चलकर उनका सन्देश  हर व्यक्ति तक पहुचाए ।  द पावर सोसायटी संस्था ,महाराजा सूरजमल फाउण्डेषन राजस्थान, गीतांजलि ज्वैलर्स झुंझुनूं, हिन्द वस्त्र भण्डार, नवलगढ़ तथा स्वर्गीय पूजा महण समत्र्ति संस्थान देवगांव के संयुक्त तात्वावधान मे होने वाले इस समारोह मे  गीतांजलि समूह के चैयरमेन शिवकरण  जानू, समाज सेवी कृसणकुमार गावड़िया, पूर्व जिला शिक्षा  अधिकारी दीपचन्द पवार  पूर्व जिला रसद अधिकारी सुभासचन्द्र ख्यालिया रामचन्द्र सुण्डा ,मोहनलाल महण,सुभासचन्द्र ढेवा,कैलास यादव आदि बतौर अतिथि  थे । बलदेव सिह थोरी ने स्वागत भाषण  दिया । द पावर सोसायटी के चेयरमेन विकेश  कुलहरि ने कहा संस्था समाज हित मे हमेशा  काम करती रहेगी । इस मोके पर झुन्झुनू  सांसद नरेन्द्र खीचड़ ने समाज सेवी देवीदयाल जांगिड़ का साफा पहनाकर महाराजा सूरजमल का प्रतिक चिन्ह भेट  किया । इस मोके पर कालुराम झाझड़िया,राधाकृसण खीचड़,जयराम धीवंा,डा.जेपी कड़वासरा,बिरबल सिह गोदारा रामसिह दुलड़,गोमाराम कसैरू,शिम्भूराम  दूत,राजेन्द्र सिह करणावत,बाबूलाल कटेवा आदि ने अतिथियों तथा सरपंचों का सम्मान किया । समारोह से पूर्व महाराजा सूरजमल के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर पुस्प अर्पित किये । समारोह मे स्काउट गाईड के प्रभारी अर्जुन सिह सांखनिया के नेतृत्व मे स्काउट का भी सराहनिय कार्य रहा । 



Share This