नवलगढ़ - कोरोना महामारी और लोक डाउन के चलते जनता को काफी परेशनी हो रही है। लेकिन नवलगढ़ में डॉ राजकुमार शर्मा ने सबसे पहले नवलगढ़ में लोगो की हेल्प के लिए कण्ट्रोल रूम स्थापित किया साथ ही अपने ट्रस्ट से 2000 किट राहत सामग्री के दिए जिनकी कीमत करीब 14 लाख रूपये थी और अपने विधायक कोटे से नवलगढ़ के लिए पचास लाख रूपये की अनुशंषा की साथ ही डॉ राजकुमार शर्मा के आह्वाहन पर नवलगढ़ के भामाशाह बाबूलाल खटीक , देवीदत्त मुरारका व् वैश्य समाज सुधर समिति ने तो इसकी शुरुआत कर दी और लगातार भामाशाह इस काम के लिए आगे आ रहे है आज गोठड़ा के मोतीराम गुर्जर ने अपनी तरफ से अपनी कम्पनी ओमशिव बाबा क्रेशर एंड मिनरल्स का एक चैक एक लाख ग्यारह हजार एक सो ग्यारह रूपये का आर्थिक सहयोग दिया इस मोके पर पंचायत समिति में बने कण्ट्रोल रूम में नवलगढ़ के नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी युवा व्यवसायी अनिल पारीक , दीपक सर्राफ ,सब्बीर अहमद ,नीरू गहलोत ,मनोज शर्मा मौजूद थे
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social