नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा आयुर्वेद विवि के प्रबंध मंडल में शामिल

नवलगढ़ - विधायक डॉ राजकुमार शर्मा को राजस्थान सरकार ने आयुर्वेद विवि के प्रबंध मंडल में शामिल किया है।  सोशल मिडिया में इसको लेकर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। मुकुंदगढ़ चैयरमेन सत्यनारायण सैनी , सुभीता सीगड़ ,रोशन दूत ,एडवोकेट आनंदी लाल  सैनी , राजू  सैनी , दयाशंकर पोरवाल , जीतेन्द्र पबाना , अनोखा सैनी , रामस्वरूप वैद्य ,रमेश छिपा ,मोहम्मद अजीज ,इकबाल  सहित हजारों लोगो ने इसको लेकर बधाईयां दी है  

Share This