जयपुर -हाल ही में संपन्न युवा कांग्रेस चुनाव में बड़े मतों के अंतर से विजय हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमित भगासरा ने आज चुनाव में डॉ. राजकुमार शर्मा एवं डॉ. राजपाल शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सरकारी आवास M-16 गांधी नगर, जयपुर पर पहुंचकर आभार जताया।
युवा कांग्रेस में सुमित भगासरा को जिताने में शर्मा बंधुओं ने निभाई थी अहम भूमिका। एक ओर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में चिकित्सा राज्यमंत्री, राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष और लगातार तीसरी बार विधायक हैं डॉ. राजकुमार शर्मा
तो वहीं उनके छोटे भाई डॉ. राजपाल शर्मा राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष व युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं। ऐसे में सुमित भगासरा ने अपनाई शर्मा बंधुओं का सहयोग लेने की सफल रणनीति।
इस अवसर पर उनके साथ नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष संजीता सिहाग, नवनिर्वाचित प्रदेश महासचिव गौरव सैनी, नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव पूजा भार्गव तथा नवनिर्वाचित जयपुर शहर जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने भी डॉ. राजकुमार शर्मा एवं डॉ. राजपाल शर्मा का आभार जताया। डॉ. राजकुमार शर्मा एवं डॉ. राजपाल शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत व माल्यार्पण कर मुंह मीठा करा बधाई दी तथा युवाओं की समस्याओं दूर करने के लिए सक्रियता से काम करने के लिए युवा पदाधिकारियों को सुझाव दिया।
नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुमित ने अपनी जीत का श्रेय निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस डॉ. राजपाल शर्मा एवं उनकी टीम को दिया व बताया कि पूर्व में डॉ. राजपाल शर्मा द्वारा बताए गए मार्ग दर्शन पर चलकर ही आज इस मुकाम पर पहुँचा। इस अवसर पर कांग्रेस के नेता प्रदीप तिवाड़ी, उपाध्यक्ष जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी नीरज अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य व मुकुंदगढ़ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सुण्डा, अशोक यादव, राजीव मीणा, संजय व्यास, अरविंद कूलवाल, एनएसयूआई प्रदेश सचिव दिनेश ओलखा, संदीप तिवाड़ी, महमूद अली समेत सैकड़ो कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Categories:
Jaipur
Jaipur Distt
Jaipur Division
Jaipur News
Latest
Politics