Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अलग अंदाज में मनाई बाबा साहेब की जयंती

मुकुंदगढ़ -इस बार भारत में कोरोना वायरस के कारन लॉक डाउन हो रखा है सब कुछ बंद और सभी अपने घर में।  जो जहाँ है वो वही तक सिमित है।  लेकिन बाबा साहेब जो भारत देश के संविधान के निर्माता है उनकी 129 विन जयंती १४ अप्रेल को थी तो उस दिन को सम्पूर्ण भारतवासी बहुत ही श्रद्धा से मानते है।  कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते है लेकिन इस बार लॉक डाउन के चलते लोग बाहर  नहीं निकल सके तो बामसेफ के झुंझुनू जिला अध्यक्ष राजेश बजाड़ ने अपील जारी की थी की सभी लोग बाबा साहेब आम्बेडकर के सम्मान में अपने घर पर दीपक या मोमबत्ती जलाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे ।  
क्योकि उन्होंने एक ऐसे प्रकाश का पुंज उदय किया  उन सभी वर्गो में जो निर्बल  थे ,  साथ ही साथ ही एक ऐसा संविधान दिया  जो  देश में एकता ,समता और देश को एकरूपता देने वाला है।  राजेश बजाड़ के अलावा कई लोगो ने इस बात को दोहराया की आप दीपक जलाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे  . और पुरे झुंझुनू में दीपक जलाये गए।