Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मिलिए एक ऐसे व्यक्ति से जो खुद चलाकर कर रहा है लोगो की हेल्प

नवलगढ़ - नवलगढ़ तहसील में कार्यरत राजेश बजाड़ जो झुंझुनू जिले के बामसेफ के झुंझुनू जिला अध्यक्ष है साथ ही कई संगठनों से जुड़े है।  अगर आप इनकी गाड़ी देखे तो इसमें सेनेटाइजर ,गलब्स व् मास्क भरे होते है जो जरूरतमंद होते है उनको उसी समय दे देते है।  मेने उनसे बात की क्या में आपका नाम लगा दू तो उन्होंने  मना  कर लेकिन  लेकिन ये बात लोगो को बतानी भी जरुरी थी।  की इस तरह भी लोग हेल्प कर रहे है।  जिनसे और लोगो का मन करे मेने उनसे उनका प्रेरणा श्रोत भी पूछा तो उन्होंने कहा की हमारे विधयक डॉ राजकुमार शर्मा जब आगे बढ़ कर अपने खुद के ट्रस्ट से ये कर सकते है तो में क्यों नहीं।  अब तक कई सरकारी कर्मचारियों को और अन्य लोगो को  ये सामान राजेश बजाड़ पहुंचा चुके है