Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

SUJANGARH -पूसाराम गोदारा ने भेंट किये 51 हजार रुपये

खबर - जितेश सोनी 
चूरू। सुजानगढ के पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायतार्थ सोमवार को जिला कलक्टर संदेश नायक को मुख्यमंत्री सहायता कोष  में 51 हजार रुपये का चैक भेंट किया है। इस मौके पर जिला कलक्टर संदेश नायक ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग इस वैश्विक बीमारी के समय में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलजुलकर काम करेंगे तो ही लड़ाई से पार निकलेंगे।

पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा ने कहा कि वर्तमान में शासन एवं प्रशासन की ओर से इस बीमारी से निपटने के लिए जो किया जा रहा है, उसकी जितनी सराहना की जाए, कम है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बिना वजह घर से नहीं निकलें तथा सरकार की ओर से जारी एडवायजरी का पूरी तरह पालन करें। इस अवसर पर रतनगढ के नितर्वमान प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा उपस्थित थे।