Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारतीय जनता पार्टी नवलगढ़ शहर मंडल द्वारा संचालित जनता रसोई का दसवां दिन

नवलगढ़ -भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया आज भाजपा द्वारा संचालित जनता रसोई का 10 वा दिन है और आज 1550 भोजन पैकेट का सभी कार्यकर्ता वितरीत किये गए । भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने बताया बताया आज जनता रसोई के कार्यकर्ताओं ने नई पहल करते हुए सेवा कार्य में जुटे पुलिसकर्मियों को रोज छाछ पिलाने का कार्य शुरू किया साथ ही आज दसवे दिन सभी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से हम सभी गरीब को गणेश मानकर नर को नारायण मानकर यह पुनीत कार्य सभी भामाशाह के सहयोग से चला पा रहे हैं प्रगतिशील युवा मंच के सचिव हरीश मिश्रा ने बताया छाछ पिलाने का कार्य रोज सुबह 10:00 से 12:00 के बीच प्रगतिशील युवा मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा उन सभी पुलिसकर्मियों को किया जाएगा जो दिन रात इस सेवा कार्य में जुटे हैं और जिस स्थान पर उनकी ड्यूटी लगी है उसी स्थान पर जाकर छाछ का सेवा कार्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा आज सेवा कार्य में प्रगतिशील युवा मंच के सुमित बसोतिया, विक्रम चोटिया, विवेक बिबासारिया, मनीष बबलू जांगीड़, आशीष रुपदासका, त्रिलोकचंद सोनी लक्ष्मीकांत सैन, पंकज मिश्रा, दिनेश सोनी, गणेश सेवका, ज्ञानप्रकाश सुरेका, राकेश चोबदार पैकिट पेकिंग व्यवस्था में लोकसेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट संयोजक विशाल पण्डित, अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया, धर्मेन्द्र गढ़वाल, सोहन सोनी, नन्दकिशोर सोनी, सूर्यप्रकाश यादव, मुकेश शर्मा, अनिल सोनी, अनुराग रुपदासका, मुकेश कुमावत ने अपनी सेवायें दी ।