करौली। वैश्विक माहमारी से आमजन आहत है लेकिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों के मिले सहयोग से हम जल्द ही कोरोना पर जीत हासिल कर लेंगे। सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद्र मीना ने आमजन से सहयोग का आग्रह करते हुए यह कहा है।
उन्होंने आमजन द्वारा बरती जाने वाले सावधानियों और सर्तकता को काबिल तारीफ बताते हुए अपील की है कि वे निरंतर जारी एडवाईजरी का पालन कर कोरोना से जंग में सहयोग प्रदान करते रहंे। उन्होेंने बताया कि लाॅकडाउन का पालन करते हुए घर में ही रहना, मुंह पर मास्क का उपयोग, नियमित अन्तराल में हाथों की सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का कर हम जल्द ही कोरोना पर जीत हासिल कर लेेंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन सहित अन्य सभी कोरोना से निपटने में विभाग को भरपूर सहयोग दे रहे है, बस आमजन अपनी जिम्मेदारी निभाये तो कोरोना हमारे घरों तक नहंी पहुंच पायेगा। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि उनके आस-पास कोई भी व्यक्ति जिले के बाहर से आने के बाद बिना जांच के रहा हो तो उसकी सूचना जिला प्रशासन या विभाग के कंट्रोन नंबर 7374009222 पर दें।
Categories:
Bharatpur Division
Health
Karauli Distt
Karauli News
Latest