खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ - मुकुंदगढ़ थाने के थानाधिकारी रामस्वरूप बराला ने बताया की पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा आईपीएस के मुखबीर की सूचना पर में और हमारे थाने का जाप्ता , जिला स्पेशल टीम व क्युआरटी टीम के सहयोग से गठीत टीम द्वारा ये करवाई हुई। मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र स्थित एक होटल है। जिसमे स्टेट हाईवे सडक की तरफ जीना व दरवाजा पर लोहे का शटर बंद कर होटल मालिक द्वारा लाॅक लगा रखा था जिससे आने जाने वाले लोगो को कुछ पता नही चल सके तथा उपर मंजिल के बडे हाॅल में जुआरी अलग-अलग टीम बनाकर जुआ खेल रहे थे उक्त हाॅल सडक की तरफ काला सीसा लगा हुआ था जो आम सडक की तरफ से अंदर बैठे लोग दिखाई नही दे रहे थे होटल मालिक ने काफी चालाकी और होशियारी से जुआरियों के लिए सुविधा दे रखी थी। जुआ खेलते 20 लोगो को गिरफ्तार किया वही होटल मालिक को भी अरेस्ट किया व् 7 लाख 19 हजार रू जुआ राशी तासपत्तियां व 3 गाड़ियां (कार) ओर 2 मोटरसाइकिल जप्त की ये लोग पिलानी ,झुंझुनू ,सिंघाना और मंडावा के रहने वाले है। थानाधिकारी रामस्वरूप बराला ने बताया की ये लोग जिले के अलग स्थानों पर जुआ खेलने के आदि है
Categories:
Crime
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh