Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुत्र के जन्म के उपलक्ष में बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए 21 परिंडे

नवलगढ़ - छोटे गोपीनाथ जी मंदिर के पुजारी शेखर शर्मा ने बताया  छोटे भाई कमल शर्मा के पुत्र रत्न ऋत्विक शर्मा के प्राप्ति पर 21 परिंदे लगाए गए।  सबसे पहले  भुतनाथ मुक्ति धाम में समाजसेवी समाजसेवी कैलाश चोटिया ने परिंदे लगाने की शुरुआत की उसके बाद कुछ परिंडे  शहर के मुख्य स्थान पर लगाये गये। जिसमे मुख्य है रामदेवजी मंदिर चोक, चुना चोक, कालीजी मंदिर, नया बाज़ार,मंडी गेट आदि । इस अवसर पर  पुजारी शेखर शर्मा , कमल शर्मा,भुपेश पारीक, विशाल थलिया, टेलर, अरुण सेन, कुंभाराम मुक्ति धाम के व्यवस्थापक रामजी जागिड़ आदि उपस्थित थे। साथ ही रोज पानी डालने की जिम्मेदारी ली।