अब विद्यार्थी घर बैठे कर सकेगे इंजिनियरिंग, डाॅक्टर्स की तैयारी
चूरू जितेश सोनी। देश व्यापी लाॅकडाउन के कारण जहां हर शिक्षण संस्थान बन्द पडे है विद्यार्थीयों की परीक्षाऐं निकट भविष्य में होनी है फिलहाल विद्यार्थीयों की तैयारियों बाधित चल रही है, ऐेसे में स्कूलो काॅलेजों मे पढने वाले बच्चों के लिए चूरू में एक राहत की खबर है। अब चूरू में बच्चे घर बैठे किसी भी परीक्षा की तैयारी निःशुल्क कर सकेगे। चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने सोमवार की शाम शहर में इस्प्रो लर्निग एप की लाॅचिंग करते हुए इसे शहर के छात्र छात्राओं के लिए अच्छी पहल बताया। उन्होने कहा कि लाॅक डाउन में जहां शिक्षण संस्थाऐं बन्द और विद्यार्थीयों की परीक्षाओं की तैयारियां नही हो पा रही है। ऐसे में इन विद्यार्थीयों को इस एप को लाॅचिंग होने से घर बैठे ही पढायी में सुविधा मिलेगी। उन्होने ने बताया कि इस एप के माध्यम से आई.आई.टी., जे.ई.ई. एवं एन.ई.सी.टी. की प्रवेश से लेकर परीक्षा तक की पढाई निःशुल्क कर सकेगें। इस अवसर पर संस्थान के कुलदीप सैनी, सुबोध सैनी, सुशील सैनी एवं अशोक मौर्य आदि उपस्थित थी।
सभापति ने दी ईद की मुबारकवाद
इससे पहले सोमवार सुबह ईद की नमाज के बाद सभापति पायल सैनी ने कांग्रेस नेताओं एवं नगरपरिषद के पार्षदों को घर-घर जाकर ईद की मुबारकवाद देते हुए देश व प्रदेश में अमन और चैन तथा भाईचारे की दुआ की। इस दौरान सभापति पायल सैनी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हम सब को मिलकर प्रदेश के जननायक, गांधीवादी नेता, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में देश की एकता, अखण्डता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सजग और एकजुट रहकर सामाजिक समरसता के लिए अपना फर्ज निभाएं। इस दौरान समाज सेवी नारायण बालाण भी उनके साथ मौजुद रहे।
Categories:
Bikaner Division
Churu
Churu Distt
Churu News
Education
Latest