चूरु (जितेश सोनी )।सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र जोशी ने मंगलवार को भारत के राष्ट्रपति को एक पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीन के लिए टिका परीक्षण को लेकर अपना जीवित शरीर दान देने की स्वीकृति दी ।
जोशी ने कहा कि इस तरह के टीके के परीक्षण के लिए शरीर में जितनी मात्रा में हिमोग्लोबिन , बॉडी मास इंडेक्स , ग्लूकोज का स्तर , और अन्य मेडिकल पैरामीटर चाहिए उनकी वे पूर्ति करते हैं , अतः टीके के लिए पहला परीक्षण उन पर किया जाए , जोशी ने बताया कि वह महर्षि दधीचि के देहदान की कथा से प्रेरित हैं और मानवता के हित में कोई भी त्याग करने के लिए तैयार हैं , इस सम्बन्ध में उन्होंने जिला कलेक्टर संदेश नायक को भी सुचना प्रेषित की है ।
Categories:
Bikaner Division
Churu
Churu Distt
Churu News
Health
Latest
Social