Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डॉ राजकुमार शर्मा के आह्वाहन पर देवीदत्त मुरारका ने गायों के लिए बढ़ाई और रोटियां

नवलगढ़ - आज डॉ राजकुमार शर्मा ने नवलगढ़ में सभी से ये अपील की आप लोग गाय और कुत्ते के लिए भी रोटी बनाये इस पर नवलगढ़ के भामाशाह देवदत्त मुरारका जो गायों की सेवा के लिए जाने जाते है इनका पूरा परिवार हमेशा समाज की सेवा में अग्रणी रहता है।  आज जब उन्होंने डॉ राजकुमार शर्मा की अपील सुनी तो उन्होंने राजसमाचार से कहा की हम लोग लगातार गाय और कुत्तों के लिए रोटियां बनाते है और उन्हें खुद खिलाते है।  लेकि अब इनके लिए थोड़ी और रोटियां जयादा बनाई जाएगी।  साथ मुरारका ने सभी से अपील की।  जो भी डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा है उसको ह्रदय में धारण करे और परिंडे लगाए और पक्षियों के लिए दाने भी डाले।