मंगलवार, 26 मई 2020

जो रिजल्ट नहीं देगा उसे जाना पड़ेगा -गोविन्द डोटासरा

खबर - रोशन दूत 
जयपुर - राजस्थान के शिक्षा मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) डोटासरा ने अपने ट्विटर हेंडल और फेसबुक पेज पर कुछ फोटो ड़ालकर लिखा है की आज जयपुर में समसा की करीब 5 घंटे लम्बी चली #समीक्षा_बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मैं काफी समय से देख रहा हूँ की कुछ अधिकारी केवल समय काटने के लिए विभाग में बैठे हैं,ऐसा नहीं चलेगा जो रिजल्ट नहीं देगा उसे जाना पड़ेगा।यहाँ केवल जुनूनी अधिकारी चाहिए की जो  काम करना चाहते हैं।





Share This