खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी -एक बार फिर की गई अवैध खनन के खिलाफ तहसीलदार अनुराग यादव के नेतृत्व में कार्रवाई।
आधा दर्जन गांव में की गई अवैध बजरी खनन के विरुद्ध कार्रवाई। कार्यवाही में शामिल थे तहसीलदार अनुराग यादव माइनिंग अधिकारी अर्जुन सिंह , गुढ़ागौड़जी एसएचओ राजेंद्र सिंह और चौकी प्रभारी रहे। इस दौरान चार एलएनटी मशीन एक डंपर पर की गई कार्रवाई ये कार्रवाई रात भर से सुबह 4:00 बजे तक चली। माइनिंग व प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के दौरान खनन माफियाओं में मचा हड़कंप। क्षेतहसीलदार अनुराग यादव की कार्यवाही से हुए प्रसन्न हुए ग्रामोनो ने की तहसीलदार की प्रशंसा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati