खबर - सौरभ शर्मा
पिलानी -बिरला सार्वजनिक अस्पताल में डॉक्टर राजकुमार शर्मा विधायक की प्रेरणा से युवा विकास मंच के तत्वावधान पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ शिविर के मुख्य अतिथि चिड़ावा सीईओ रघुवीर प्रसाद शर्मा विशिष्ट अतिथि पिलानी सीआई मदनलाल कड़वासरा, चिड़ावा एसीडम जगदीश प्रसाद गौड़ सूरजगढ़ तहसीलदार बंशीधर योगी, जलदाय विभाग एईएन मंजीता चौधरी, पार्षद कृष्णा कटारिया,नागेंद्र नौवाल, राजेश फोरमैन थे। कार्यक्रम संयोजक सुशील इंदौरिया, सौरव शर्मा, सुनील कटारिया ने बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिरला अस्पताल सीएमओ आरके जैन ने की। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर में 101 युवाओं ने रक्तदान किया। अतिथियों कोरोनावायरस योद्धा का सम्मान किया
Categories:
Health
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Pilani
Politics