रविवार, 28 जून 2020

मुकुंदगढ़ में कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए निकाली जागरूक रैली

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़ ।शहर में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नगर पालिका के वाहनों के द्वारा जागरूक अभियान के अंतर्गत रविवार को शहर के बस स्टैंड से जागरूक रैली को उपखंड अधिकारी मुरारी लाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मंडी इलाके होते हुए कॉलेज रोड गोपीनाथ जी मंदिर मुख्य बाजार होते हुए वापस बस स्टैंड पर पहुंचकर संपन्न हुई ।रैली के द्वारा आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ने कहा कि शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आम जन चेतना जागृत करने के लिए कार्य करें ।उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी  बरत कर इस बीमारी से लड़ा जा सकता है । पालिका अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सोमवार को जागरूक बाइक रैली का आयोजन होगा। तथा मंगलवार को पैदल मार्च निकाला जाएगा। वहीं बुधवार को शहर के मुख्य जगहों पर रंगोली बनाकर आमजन को कोरोना महामारी के लिए जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर थानाधिकारी रामस्वरूप बराला, पालिका अधिशासी अधिकारी रामनिवास कुमावत, दयाशंकर पोरवाल, पार्षद राजकुमार नी चेजारा, रामनिवास महेरिया ,अरविंद चौबे, संजू जांगिड़, रमेश दरजी, उमाशंकर शर्मा, महेंद्र दादर वाल , व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप मुहाल, महावीर मौर्य, जाकिर पठान , आरिफ भाटी,  पालिका उपाध्यक्ष बिलाल खत्री सहित उपस्थित थे।

Share This