नवलगढ़ - हिंदुस्तान स्काउट गाइड और लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। आज इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि नवलगढ़ नगरपालिका के अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद रामावतार ढंढ ने की इस मोके पर सुरेंद्र सैनी ने कहा की कोरोना से आप जब ही बच सकते है जब आप जागरूक होंगे और आपको जागरूक होना पड़ेगा। अगर कोरोना से बचना होतो। सैनी ने कहा की केंद्र और राज्य सरकार लोगो को जागरूक करने के लिए नित नए कदम उठा रही है। आप सभी इन नियमो का पालन करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सौरभ इन्दोरिया , डॉ विकास सैनी , मंजू आर्य ,रणवीर महला थे इस अवसर पर रामलाल रोलन ,अशोक सैनी ,प्रेम प्रकाश इन्दोरिया ,सूर्य प्रकाश यादव सहित कई लोग उपस्थित थे। जिला सचिव मुरारीलाल इन्दोरिया ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh