Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इकट्ठा पानी - काफी समय से ,दिया ज्ञापन


सोती एवमं घोड़ेला के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन
नवलगढ़ - शहीद स्मारक के पास पुरानी जयपुर- लुहारू रोड़ पर वार्ड नं. 02 व 03 में बारिश के दिनों में पानी इकट्ठा हो जाता है,
 इसके लिए आज उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। विजय सोती ने बताया कि यहाँ काफी वर्षों से बरसात के दिनों में पानी इकट्ठा हो जाता है, जिससे यहाँ के दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके लिये पूर्व में भी काफी बार पीडब्ल्यूडी व नगरपालिका को अवगत कराया जा चुका है। विनीत घोड़ेला ने बताया कि यह राजकीय अस्पताल के लिए मुख्य मार्ग है जिससे राहगीरों व वार्डवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उपखंड अधिकारी मुरारीलाल जी शर्मा ने भी आश्वस्त किया है कि जल्द ही इसका समाधान किया जायेगा। ज्ञापन के समय विद्याधर कुमावत, महेंद्र कुमावत, नवीन शर्मा, प्रकाश जोशी, सुरेश , महिपाल सैनी, मनोज जोशी, सांवरमल कुमावत, राकेश सैनी, संजय सैनी, मो. फारूक , विकास  कुमावत, सुरेश कुमावत, रूपेश, राजू सैनी , जुबैर,  विनोद कुमावत, पंकज कुमावत व सुरेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।