Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उपभोक्ता समिति ने की बिल माफ करने की मांग

खबर - वेदांत तिवाड़ी
चिड़ावा। झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति ने राज्य सरकार से कॉरोना के कहर के चलते आर्थिक संकट झेल रहे लोगों को 4 माह के बिजली के घरेलू बिल माफ कर राहत देने की मांग राज्यसरकार से की है। समिति की ओर से इस संदर्भ में जिलाध्यक्ष प्रभुशरण तिवाड़ी और नगर अध्यक्ष राधेश्याम सुखाड़िया के नेतृत्व में एसडीएम जेपी गौड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि कॉरोना काल में लोगों को काफी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मध्यम वर्ग पर भी इसका अत्यधिक भार पड़ा है। ऐसे में लोगों के 4 माह मार्च, अप्रेल, मई और जून के बिजली के बिल माफ कर राज्य सरकार थोड़ी राहत प्रदान करें। जिससे इस घोर आर्थिक संकट में लोगों को थोड़ा सम्बल मिल सके। इस दौरान समिति के जिला उपाध्यक्ष शिवलाल सैनी, कैप्टन शंकरलाल महरानिया, अशोक पुजारी, रजनीकांत मिश्रा, महेंद्र रणवा, कमलकान्त पुजारी, संजय दाधीच, दीपक कौशिक, एडवोकेट खादिम हुसैन, चंद्रमौलि पचरंगिया, वेदान्त तिवाड़ी, अशोक सैन सेवक, गिरधर गोपाल महमिया सहित समिति पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।