शुक्रवार, 5 जून 2020

कानोरिया महाविद्यालय में कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुन्दगढ़। स्थानीय कानोरिया महाविद्यालय में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। प्राचार्य डॉ. बी.डी.शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी की पालना करते हुये कोरोना वायरस वैश्विक  महामारी के दौरान आम नागरिक की सुरक्षा के लिये दी गई सराहनीय सेवाओं के लिये कोरोना वॉरियर्स को सम्मान स्वरूप शॉल एवं प्रतीक चिन्ह्न देकर सम्मानित किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, नायब तहसीलदार महावीर सिंह, मुकुन्दगढ़  नगरपालिका अधिशाषी  अधिकारी रामनिवास कुमावत, मुकुन्दगढ सी.एच.सी. प्रभारी डॉ. शिवदान  सिंह, यूकों बैंक मुकन्दगढ मैनेजर अविनाश  जानू, यूकों बैंककर्मी कैलाश  कुमार, मीडिया कर्मियों में  पत्रकार सिद्धार्थ सहल, दीपक पंचलगिया एवं कुलदीप सांखला को भी सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बी.डी. शर्मा ने  अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोना महामारी का मुकाबला हम सभी साथ में मिलकर करेगें तो जीत निश्चित  रूप से हमारी ही होगी। इस दौरान महाविद्यालय संस्था सहसचिव विकास कुमार बुद्धिया, कानोरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य सुशिल  कुमार सैन, एन.सी.सी. अधिकारी ले0 महेन्द्र कुमार चेजारा, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विद्याधर वर्मा, खेल प्रशिक्षक  राजकुमार शर्मा, रवि शर्मा, मनोज कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।

Share This