खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ ।कस्बे व ग्रामीण इलाकों में तापमान एक बार फिर से 40 डिग्री के पास पहुंच गया है । जून का प्रथम सप्ताह आंधी बूंदाबांदी और उमस के बीच बीत गया था। आज शाम को इंद्रदेव ने कृपा की और झमाझम मेघ बरसे। जिससे लोगों को उमस से राहत मिली । वहीं किसानों के चेहरों पर रौनक नजर आई। लेकिन कुछ निचले निचले इलाकों में पानी भर गया।