खबर - रोशन दूत
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार( 5 जून ) को राजस्थान पुलिस के जिला पुलिस अधीक्षक से लेकर पुलिस थाना स्तर तक के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस बैठक में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने और लॉकडाउन की अनुपालना करवाने में पुलिस विभाग द्वारा किए गए प्रयासों पर चर्चा की जाएगी। पुलिस के अधिकारी फील्ड में अपने अनुभवों पर फीडबैक देंगे। गहलोत शुक्रवार शाम को स्वयंसेवी संस्थाओं एवं नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे।